महंगाई से ध्यान भटकाने के लिए धार्मिक भावनाएं भड़काती है भाजपा – झामुमो
झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं ने जिला कार्यालय में प्रेस वार्ता कर भाजपा को आड़े हाथ लिया है। प्रेस वार्ता में मौजूद वक्ताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतागण गढ़वा में हो रहे विकास कार्यों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए धार्मिक भावनाएँ भड़काने का काम करते है। वह जानते हैं कि विकास कार्यों के मामले में गढ़वा पूरे झारखंड में नंबर एक पर चल रहा है जिससे जनता के बीच मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। इससे घबराकर भाजपा नेता झामुमो को बदनाम करने के लिए हमेशा षड्यंत्र रचने का काम करते रहते हैं। वह जानबूझकर राजनीतिक लाभ लेने की नियत से चीजों को तोड़-मरोड़कर जनता के बीच पेश करने का काम करते हैं परंतु गढ़वा की जनता जागरूक है वह इनके बहकावे में आने से पहले सच्चाई को अच्छे से परखने का काम करती है और अन्ततः इनका झूठ सामने आ ही जाता है। विगत दिनों इफ्तार पार्टी में दिए गए मंत्री हफिजूल हसन के बयान को आधा-अधूरा एवं तोड़ मरोड़कर जनता के बीच पेश किया गया तथा पूरा वीडियो सामने आते ही भाजपा नेताओं की बोलती बंद हो गई। गढ़वा में भाजपा नेता यह जानते हैं कि मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर को विकास के मुद्दे पर नहीं घेरा जा सकता है इसीलिए वह धर्म के नाम पर नकारात्मकता फैलाने का असफल प्रयास करते रहते है।
भाजपा के लोग देश में बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी एवं निजीकरण से जनता का ध्यान भटकाने के लिए धार्मिक उन्माद को जन्म देते है। इसके लिए उन्हें पार्टी के आलाकमान के द्वारा प्रशिक्षित किया जाता है। पेट्रोल-डीजल तथा खाद्य सामग्री की बढ़ती कीमत लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है पर भाजपा के नेतागण इस मुद्दे पर मौन साधे हुए हैं। मोमेण्टम झारखंड के नाम पर करोड़ों रुपए की भ्रष्टाचार करने वाली भाजपा को हेमंत सरकार द्वारा चलाई जा रही जन-कल्याणकारी योजनाएं बर्दाश्त नहीं हो रही है। राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सोना सोबरन धोती-साड़ी योजना, यूनिवर्सल पेंशन योजना, ग्रीन राशन कार्ड योजना, बिरसा हरित क्रांति योजना, शहीद नीलाम्बर-पिताम्बर जल समृद्धि योजना, शहीद हो पोटो खेल योजना, नई खेल नीति इत्यादि भाजपा को पच नहीं रहा है तथा अपना जमीन खिसकता देख राज्य सरकार को बदनाम करने के लिए वह तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं।
विगत दिनों बिजली के मुद्दे पर भाजपा नेताओं के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया जबकि राज्य में लगभग 17 वर्षों तक भाजपा की सरकार रही है। ढ़िबरीया युग में जीवन यापन कर रहे गढ़वा वासियों को झामुमो सरकार बनते ही मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने 20-22 घंटे बिजली आपूर्ति सुलभ कराया। जनरेटर पर निर्भर गढ़वा के व्यवसायियों का विगत 2 साल में लाखों रुपए का डीजल का पैसा बचा तथा बिजली के मामले में गढ़वा आत्मनिर्भर हुआ। वर्तमान में केंद्र सरकार की लापरवाही से पूरे देश में बिजली की उत्पादन में कमी आई है जिसका दंश कई राज्य झेल रहे हैं। देश के भाजपा शासित राज्यों में भी बिजली के लिए हाहाकार मचा हुआ है परन्तु झारखंड में भाजपा नेता बिजली कटौती के नाम पर नौटंकी कर रहे हैं।
प्रेस वार्ता में जिला सचिव मनोज ठाकुर, जिला प्रवक्ता धीरज दुबे, विधायक प्रतिनिधि अशर्फी राम, वरिष्ठ नेता पूरन तिवारी एवं ओमप्रकाश गुप्ता शामिल थे।
Read Time:5 Minute, 5 Second
