तीसरे चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन सोमवार को विभिन्न पंचायतों के मुखिया पद के लिए 15 महिला उम्मीदवार सहित 21उम्मीदवारो ने नामांकन पत्र दाखिल किया। अभी तक पूरे प्रखंड में मुखीया का 48 महिला उम्मीदवार सहित 74 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र सौंपा। पूरे प्रखंड में सबसे ज्यादा मुकुंदपुर पंचायत से 17 मुखिया उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करने वाले मुखिया उम्मीदवार मुकुंदपुर पंचायत से शिव बरन गुप्ता, अशोक पासवान,सावित्री देवी, सूर्यनाथ सिंह,सीमा देवी,लोहड़गड़ा पंचायत से मधु देवी,पूनम देवी,दीपा देवी,सृष्टि देवी,लालती देवी परती कुशवानी पंचायत से अशोका देवी,प्रभादेवी पाचाडुमर पंचायत से श्याम सुंदर बैठा,वीरेंद्र मोची,
बलिगड़ पंचायत से विनीता देवी,धनपति देवी,मंजू देवी सीता देवी,सरिता देवी,आरती देवी केतार पंचायत से प्रियंका देवी,विनोद विश्वकर्मा सहित वार्ड सदस्य के इतना उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।इस दौरान प्रखंड कार्यालय में जाने वाला सड़क एवं केतार पासचाडुमर सड़क पर उम्मीदवार के सैकड़ों गाड़ियां सहित हजारों समर्थक चिलचिलाती धूप में डटे रहे। मुखिया प्रत्याशी अपने समर्थकों एवं गाजे-बाजे के साथ मां चतुर्भुजी शक्तिपीठ में दर्शन के उपरांत प्रस्तावक के साथ नामांकन पत्र सीईओ मेघन महतो को सौपे।
Read Time:2 Minute, 13 Second
