अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा कि रिपोर्ट।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर सोमवार को मुखिया के 36 और वार्ड सदस्य के 129 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया.जिसमे सदर पंचायत रमना से दुलारी देवी,माया देवी,रामनाथ राम,मंतोष कुमार,मुन्ना कुमार राम,सरयू राम,कर्णपुरा पंचायत से ओम राज कुमार गुप्ता,राजेश कुमार सिंह प्रीति देवी,बहियार कला पंचायत से सोनी देवी,सरिता देवी,देविका देवी,मूर्ति कुमारी,रागिनी देवी,जैनब निशा,प्रतिमा कुमारी,आसमां बीबी बहियार खुर्द पंचायत से सुगिया देवी,डिम्पल देवी,गुड़िया देवी,इसी तरह टंडवा पंचायत से संजय कुमार ठाकुर,राम पवन मेहता,गुलाम अली अंसारी,गम्हरिया पंचायत से पानपती देवी,मडवनिया पंचायत से स्वीटी वर्मा,ममता सिंह,उमा सिंह तिवारी,सिलीदाग पंचायत से संतोष कुमार वर्मा,अनिता देवी,संध्या कुमारी,कुमार सुनील कुमार सिंह, भगोडीह पंचायत से सिमा देवी,मिन्ता देवी,गीता देवी,तथा बुलका से उर्मिला देवी,शांति देवी, का नाम शामिल है नामांकन से पूर्व प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों व गाजे-बाजे के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया.इस दौरान बड़ी संख्या में प्रत्याशियों के समर्थक मौजूद थे इसी तरह प्रखंड मुख्यालय के रमना पंचायत समिति सदस्य उम्मीदवार सीता देवी,ममता सिंह ने भारी संख्या में अपने समर्थकों व पूजा पाठ के बाद श्री बंशीधर नगर अनुमंडल में जाकर अपना नामांकन कराया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय पुलिस प्रसाशन चौकस दिखी
642 total views, 1 views today