मंझिआंव से संवाददाता अमित कुमार की रिपोर्ट
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के पहले दिन मुखिया पद एवं वार्ड सदस्य पद नामांकन हेतु बरडीहा एवम मंझिआंव प्रखंड कार्यालय में विभिन्न पंचायतों एवं वार्डों से उम्मीदवारों ने गाजे बाजे के साथ नामांकन प्रपत्र भरने हेतु प्रखंड कार्यालय पहुंचे। बताते चलें कि मंझिआंव प्रखंड कार्यालय में मुखिया पद हेतु कुल 13 प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र भरा जिसमें 8 महिला एवं पांच पुरुष मुखिया प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र भरा । तो वही वार्ड सदस्य कुल 9 प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र भरा
जिसमें महिला 7 एवम पुरुष 2 वार्ड सदस्य प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र भरा। वही प्रखंड कार्यालय बरडीहा में मुखिया पद हेतु कुल 4 प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र भरा। जिसमें महिला 3 एवं पुरुष 1 मुखिया प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र भरा। वहीं वार्ड सदस्य नामांकन हेतु कुल 14 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा
जिसमें 11 महिला एवं 3 पुरुष वार्ड सदस्य नामांकन प्रपत्र भरा। वही मुखिया प्रत्याशियों के लिए नामांकन प्रपत्र भरने में अंचलाधिकारी सह निर्वाचि पदाधिकारी
एवम वार्ड सदस्यों को नामांकन प्रपत्र भरने में निर्वाचि पदाधिकारी दोनों अधिकारियों का शिष्टाचारपूर्ण एवम अतिसरहानीय कार्य रहा।
वहीं प्रखंड कार्यालय परिसर में विभिन्न अलग अलग स्थानों पर बैरिकेटिंग कर पुलिस बल तैनात थे।
