Read Time:1 Minute, 15 Second
कांडी प्रखंड से दयानंद यादव की रिपोर्ट
शुक्रवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अंतिम दिन अभ्यार्थियों को जबरदस्त भीड़ लगी जहां मुखिया पद के लिए 41 नामांकन किया गया जिसमे 19 महिला व 22 पुरुषों ने नामांकन पत्र दाखिल किया जिसमे हरिहरपुर पंचायत से अनुज कुमार सिंह उर्फ निजू सिंह शशि शेखर साहू उर्फ मंटू साहू धनंजय कुमार सिंह संजीत कुमार सिंह खुटहरिया पंचायत से अनीता देवी शामिल हैं जबकि वार्ड सदस्य पद के लिए 104 महिलाएं व 38 पुरुषों का नाम शामिल है वहीं वार्ड सदस्य पद के लिए 31 नाजिर रसीद की बिक्री हुई है जबकि मुखिया पद के लिए 20 रसीद की बिक्री हुई वही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए थाना प्रभारी faij रवानी ने अपने दल बल के साथ स्वयं उपस्थित थे
323 total views, 1 views today