*व्यवसाई संघ के पुण्य कर्म*
*बंशीधर नगर व्यवसायी संघ ने श्रमदान कर सड़क के भयानक गड्ढे को पूर्ण रूप से कंक्रीट सीमेंट से भर दिया*
*गढ़वा दृष्टि संवाददाता अरमान खान की रिपोर्ट*
बंशीधर नगर:- इस तेज रफ्तार की दुनिया में अक्सर छोटी बड़ी घटना दुर्घटना घटते रहती है,,हमारे गढ़वा जिला के अंदर एक माह में अब तक लगभग 35 दुर्घटना ऐसी घटी है जिसमे लोगो की जान चली गई।वही आज पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स की इकाई बंशीधर नगर व्यवसायी संघ के द्वारा मेन रोड बंशीधर थाना के समीप ड्राम और बैरिकेट कर मिस्त्री को बुला,, सड़क का भयानक गड्ढा, वह भी सड़क के दोनों ओर जिसे आज शाम इस भयानक गड्ढे को पूर्ण रूप से सड़क के बराबर कर भर दिया गया, जिसमे व्यवसायी संघ के अध्यक्ष शंभूनाथ सौदागर, उपाध्यक्ष हृदयानंद कमलापुरी, शालू कुमार, अनूप निराला, मन्नी कुमार,नंदलाल प्रसाद ने श्रमदान कर कंक्रीट सीमेंट से भरा गया।
प्रायः यहां घटना दुर्घटना होते रहती थी जहां अब सड़क के साथ साथ गुजरने वाले भी सुरक्षित हो गए।।
Read Time:1 Minute, 36 Second
