Read Time:1 Minute, 17 Second
खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
खरौंधी: प्रखंड के विभिन्न गांव में मनायी गयी वट सावित्री पूजा। सुहागिन महिलाओं ने वट वृक्ष के पूजा अर्चना कर सदा सुहागन रहने का मांगी मनत। सुहागिन महिलाओं ने इस चिलचिलाती धूप में सुबह से ही उपवास रहकर दोपहर तक वटवृक्ष को धागा बांधकर तथा विधि पूर्वक पूजा अर्चना कर अपने पति के लंबी उम्र के लिए मांगी मनत। बताया जाता है कि बरगद के पेड़ के जड़ों में ब्रह्मा, तने में विष्णु और शाखाओं में शिव जी का वास होता है। बरगद के पेड़ से लटकती हुई जड़ों को सावित्री के रूप में माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि बरगद के वृक्ष पर हर वक्त माता लक्ष्मी का निवास होता है। इसलिए बरगद के वृक्ष की पूजा अर्चना करने से मनवांछित फल प्राप्त होता है । इसलिए आज के दिन महिलाएं उपवास रखकर वट वृक्ष की पूजा करती है।