जहरीले रिंग नमकीन खाने से 1 बच्ची की मौत, 3 गंभीर
जहरीले रिंग नमकीन खाने से
इक बच्ची की मौत, 3 गंभीर
लातेहर के चंदवा से बड़ी ख़बर आई है.. बताया गया कि बच्चो के खाने वाले रिंग नमकीन को खाकर एक की की मौत हो गई, तीन गम्भीर हो गए , पुलिस जांच मे जुटी..
चंदवा थाना क्षेत्र के परसाही गांव में पैकेट बंद मिक्चर व रिंग्स खाने से चार बच्चियां फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गई। इलाज के दौरान रिम्स में सृष्टि कुमारी नामक डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई।
बताया जाता है कि अनिल गंझू की पुत्री सृष्टि कुमारी डेढ़ वर्ष, आराध्या कुमारी उम्र 4 वर्ष ने शनिवार शाम को कुरकुरे रिंग्स खाया। इसके बाद दोनों को नींद आने लगी। परिजनों ने बच्चों को सुला दिया। खुद भी सो गए।
रविवार की सुबह सृष्टि कुमारी की बिगड़ती हालत देख अस्पताल लेकर पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस से रिम्स भेजा गया।
थोड़ी ही देर बाद आराध्या की हालत बिगड़ने लगी। आनन फानन में उसे भी अस्पताल लाया गया। गंभीर अवस्था में उसे भी रांची रिम्स भेजा गया। इलाज के दौरान सृष्टि की मौत हो
गई। वहीं दूसरी बहन आराध्या जिदंगी और मौत से जंग लड़ रही है।
जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह उसी गांव के महेंद्र गंझू की 5 वर्षीय पुत्री रितिका कुमारी और श्वेता कुमारी ने भी सोमवार को गांव के ही दुकान से मिक्चर व रिंग्स खरीद कर खाई। इसके सेवन के साथ ही दोनों बच्चियों की हालत बिगड़ने लगी। आनन-फानन में उन्हें चंदवा सीएचसी पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर अवस्था को देखते हुए उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया।
पुरी मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है जांच की कारवाई तेज कर दी है…. परिवार जन इस ख़बर में सतर्कता दिखाए और सावधान रहें
हर जरूरी खबरों के लिए गढ़वा दृष्टि यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
1,181 total views, 1 views today