नहाने के क्रम में डैम में डूबा बच्चा, हुई मौत,
मंगलवार की शाम को सदर थाना क्षेत्र के ललमटिया डैम में नहाने के क्रम में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई। मृतक की पहचान अमवाटीकर निवासी बिष्णु साव के पुत्र पीयूष कुमार (12वर्ष) के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि पीयूष अपने पांच दोस्तों के साथ नहाने के लिए ललमटिया डैम गया था। नहाने के क्रम में वह गहरे पानी में चला गया। जिसके बाद वह डूब गया। पीयूष के दोस्तों ने मदद के लिए ग्रामीणों को बुलाया। लेकिन जब तक ग्रामीण पहुंच कर कोई मदद कर पाते पीयूष दम तोड़ चुका था।
ग्रामीणों ने बच्चे को डैम से बाहर निकाला। घटना की सूचना पर पुलिस को घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक बच्चे को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया। घटना की सूचना पर परिजनों को रो- रोकर बुरा हाल हो गया है। परिजनों को भरोसा ही नहीं हो रहा कि पीयूष अब नहीं रहा।
591 total views, 1 views today