*गढवा के अनूप बने लियो इंटरनेशनल के पूर्वोत्तर भारत के संयुक्त सचिव*
गढ़वा के लियो क्लब ऑफ ज्ञान गंगा के सदस्य लियो अनूप कुमार ठाकुर का चयन नवसृजित लियो मल्टिप्ल डिस्ट्रिक्ट 322 के सत्र 2022 2023 के संयुक्त सचिव के पद पर हुआ है l यहाँ यह उल्लेखनीय है कि लियो मल्टीप्ल डिस्ट्रिक्ट 322 लायंस इंटरनेशनल की एक आनुषंगिक इकाई है जो मानवता के क्षेत्र में अपने कार्यों के लिए जानी जाती है l इस बाबत लियो अनूप कुमार ने बताया कि संयुक्त सचिव के रूप में उनका कार्य क्षेत्र झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा तथा पूर्व भारत के असम, मणिपुर आदि राज्य होंगे जहाँ वह अपनी टीम के साथ मिल कर नए क्लब की स्थापना और इन क्लबो के माध्यम से समाज की सेवा करने की दिशा में कार्य करेंगे l लियो अनूप की इस उपलब्धी के लिए लायंस जिला 322A सभी पूर्व जिला पाल कंचन सिंह ,सुद्दिप्तो मुखर्जी ,राजेश गुप्ता पवन , राजीव लोचन , राजीवा सिंह , अनुपमा लोचन ,वर्तमान जिला पाल सिद्धार्थ मजूमदार ,विवेक चौधरी के अलावा गढ़वा ग्रीन के पूर्व अध्यक्ष ,वर्तमान अध्यक्ष, लिओ सलाहकार अमित कुमार नीरज कुमार , हर्ष अग्रवाल , विजय कुमार , अरविंद कुमार , राजेश केशरा , रवि प्रकाश ,अर्चना वर्मा ताहिर अंसारी ,जाहिर अंसारी ,अंकुर दुबे , प्रियंका कुमारी आदि सैकड़ों लायंस लिओ की सदस्यों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की l
1,044 total views, 1 views today