पबजी खेलने से मां ने रोका तो नाबालिग बेटे ने मार दी गोली, तीन दिन तक छिपाए रहे शव
पबजी खेलने से मां ने रोका तो बेटे ने मार दी गोली
उतर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रोंगटे खड़ी कर देने वाली वारदात सामने आई है। एक नाबालिग लड़के ने पबजी खेलने से मना करने पर अपनी मां को शनिवार रात गोली मार दी। घर में मां की लाश पड़ी थी और बेटे ने दोस्तों को बुलाकर पार्टी की। उसे अपने किए पर न कोई पछतावा था और न कोई खौफ। दोस्तों को खुद फोन कर घर बुलाया। ऑनलाइन खाना मंगाया और पबजी गेम खेला।
शव से दुर्गंध उठने पर बेटे ने ही सोमवार देर रात पिता को जानकारी दी। और जानकारी ऐसे भी जिसे सुन आपके होश उड़ जायेंगे। बेटा ने बताया कि इलेक्ट्रीशियन छत के रास्ते आया था। इलेक्ट्रीशियन ने रविवार को गोली मार कर कमरे में बंद कर दिया था। किसी तरह दूसरे दिन मुक्त हुए तो पिता को फोन पर सूचना दी।
बेटी से पूछताछ की तो दूसरी कहानी निकली। बेटी ने पूरी कहानी बयां कर दी। बताया कि भाई ने ही गोली मारी थी।
छोटी बहन को धमकी देकर पहले ही चुप करा दिया था।
साधना की दस वर्षीय बेटी ने पुलिस को बताया है कि वह शनिवार रात मां के साथ सो रही थी। तभी गोली चलने की आवाज सुनाई पड़ी थी। वह झटके से उठ कर बैठ गई थी। सामने भैया हाथ में पिस्टल लेकर खड़े थे। बेड पर मां खून से लथपथ थी। भैया मुझे गोदी में लेकर दूसरे कमरे में ले गए। धमकाया था कि किसी को घटना के बारे में बताया तो तुम्हें भी मार दूंगा। दो दिन तक वह रोती रही। जब बदबू के कारण घर में रहना मुश्किल हो गया तब भैया ने पापा को बताया।
पूछताछ में बेटे ने बताया कि शनिवार को मां दस हजार रुपये कमरे में रख कर भूल गई थी। मैंने रुपये नहीं लिए थे। फिर मुझे पीटा गया था। कुछ देर बाद मां को रुपये मिल गए थे। मैं गुस्से में था। रात करीब दो बजे मैं पापा की पिस्टल लेकर मां के कमरे में पहुंचा। जहां सिर में गोली मार कर मां की हत्या कर दी थी। बेटे की कहानी सुनकर पुलिस भी दंग रह गई।
1,294 total views, 2 views today