19 जून को झारखंड बंद
छात्र संगठनों का आह्वान !
सेना भर्ती की नई योजना अग्निपथ को लेकर चल रहे आंदोलन के बाद रविवार को झारखंड बंद रहेगा। यह ऐलान कई छात्र संगठनों ने किया है। इस बंद में झारखंड के करीब दर्जन भर से अधिक छात्र संगठन शामिल हैं।
अग्निपथ योजना वापस लेने, सेना में ठेका प्रथा पर बहाली बंद करने, सेना के सभी खाली पदों पर स्थाई बहाली करने और बॉर्डर की सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं करने की मांग को लेकर RYA, AISF , DYFI , SFI, AIDSO, AIDO आदि छात्र संगठनों ने बिहार के बाद रविवार यानी 19 जून को झारखंड बंद का आह्वान किया है. इस बंदी में समर्थन देने के लिए अन्य छात्र संगठनों से भी अपील की गई है। भाकपा माले ने तमाम लोकतांत्रिक शक्तियों से छात्र-नौजवानों के साथ खड़ा होने की अपील की है। भाकपा माले राज्य कमेटी ने कहा है कि अग्निपथ योजना युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। नरेंद्र मोदी सरकार इस योजना को फौरन रद करें और युवाओं को नियमित सेना में बहाली शुरू करे। चार वर्षों के लिए ठेके पर यह अग्निवीर बनाने की योजना युवाओं के साथ भद्दा मजाक है।
बता दें कि शनिवार को महागठबंधन समेत कई विपक्षी दलों के साथ-साथ विभिन्न छात्र यूनियन की तरफ से बिहार बंद का आह्वान किया गया था। बुलाए गए इस बंद को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने अपनी तरफ से एहतियाती कदम उठाए थे। मगर ये कदम बिहार बंद के दौरान उपद्रव को नियंत्रण करने में कुछ खास कारगर साबित नहीं हुआ।
469 total views, 1 views today