Read Time:1 Minute, 21 Second
भारतीय जनता पार्टी मण्डल बिशुनपुरा में मण्डल अध्यक्ष अवधबिहारी गुप्ता जी के अध्यक्षता में एवं मण्डल प्रभारी कृपाल सिंह जी उपस्थिति में मण्डल कार्यसमिति की बैठक सम्पन हुआ।
जिसमे संगठन के बिभिन्न बिन्दुओ पर चर्चा हुआ
साथ ही साथ बिशुनपुरा मण्डल के महामंत्री का रिक्त पद भी मण्डल प्रभारी एवं सभी कार्यकर्ता के सर्व सहमति से कुंदन चौरसिया को बिशुनपुरा मण्डल का महामंत्री बनाया गया l
मौके पर विधायक प्रतिनिधि सह महामंत्री कृष्णा विश्वकर्मा, विधायक प्रतिनिधि सह पिपरी कला मुखिया प्रतिनिधि अशोक पासवान, विधायक प्रतिनिधि सह भाजयुमो सोशल मिडिया प्रभारी जीतेन्द्र दीक्षित, आशीष सिंह, सुमंत मेहता, मनदीप मेहता, मंटू पाण्डेय, मनिधर गुप्ता,जगदीश चंद्रवंशी,तक़रीम अंसारी, जवाहर सिंह, दायशंकर बैठा,संजय यादव आदि सभी कार्यकर्ता उपस्थित है l