
आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, नारायणपुर, टड़वा, गढ़वा मे मंगलवार को धूमधाम से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया । इस मौके पर योग गुरु संतन सर के संचालन मे विधाथिर्यो के साथ – साथ शिक्षको ने भी काफी उत्साहपूर्वक योग किया। इस मौके पर प्राचार्य जोसेफ पी०वी० ने कार्यक्रम की शुरुआत किया। जिसमें शिक्षक अमित कुमार ने सबका स्वागत किया तथा मंच का संचालन सुमित कुमार द्वारा किया गया । प्रधानाचार्य जोसेफ पी० वीं ने योग के महत्व को बताते हुए कहा ” शरीर को स्वस्थ और दुरुस्त रखने के लिए योग करना आवश्यक है। वही योग दिवस के मौके पर विधाथिर्यो ने एक साथ योग गतिविधियो मे हिस्सा लिया।
साथ ही साथ कक्षा प्रेप से अरिशा किस्पोट्टा, कक्षा एक से आराध्या आनंद, कक्षा दो से श्रेयांशी सिंह, कक्षा तीन से आयुष कुमार तथा कक्षा छः से श्रेया कुमारी ने योग के महत्व को बताते हुए। इस कार्यक्रम को साक्षा किया ।
तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे सुमित सोनी ,नम्रता तिर्की ,नेहा प्रीति लकड़ा, अमित सोनी,ममता टोपनो, भारती मेहता, अलका लकडा सत्यप्रकाश वणर्वाल, सुरज कुमार ठाकुर, गोपाल कुमार रस्तोगी तथा कविता चौधरी ने महत्वपूर्ण भुमिका निभाए।



