अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा कि रिपोर्ट
रमना प्रखंड प्रमुख करुणा सोनी अपने पंचायत समिति सदस्यों के साथ शुक्रवार को रमना प्रखंड कार्यालय का दौरा किया ।इस दौरान प्रखंड कार्यालय परिसर मे प्रमुख कार्यालय का विधिवत पूजा अर्चना कर उदघाटन किया गया।मौके पर बीडीओ ललीत प्रसाद सिंह,सीओ सतीश कुमार सिन्हा,थाना प्रभारी सुधांशु कुमार के साथ प्रखंड सह अंचल के कर्मियों ने करुणा सोनी को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।करुणा सोनी नेकहां कि प्रखंड के सर्वागिन विकाश के लिए जल्द ही अधिकारियों क साथ बैठक कर रुपरेखा तय किया जाएग । इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष बलजीत कुमार सोनी,विधायक प्रतिनिधि पंकज कुमार सिंह,जोखू सिंह,छोटू सिंह,अभय कुमार सिंह,राजेश कुमार सिंह,पिकू सिंह,संजय कुमार सिंह,महानंद सिंह,रंजीत सोनी,त्रिपुरारी सोन,सोनू सोनी सहित कई लोग मौजूद थे
Read Time:1 Minute, 27 Second
