सी के मेहता (विशुनपुरा) की रिपोर्ट
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बरडीहा थाना मोड़ के पास दो बाईक सवारों के बीच आमने सामने टक्कर हो गयी । एक बाइक सवार बरडीहा से आदर की ओर तो दूसरा बरडीहा बाजार की ओर जा रहा था। इसी समय रास्ते से गुजर रहे बीएसपी नेता वाहिद अंसारी ने मौके से दोनो जख्मी लोगो को उठाकर अपना निजी वाहन से बरडीहा स्थित एक निजी हेल्थ केयर हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया। उधर उक्त घटनाक्रम की जानकारी मिलने पर बरडीहा पुलिस दुर्घटना स्थल पर पहुंची। मिली जानकारी अनुसार बरडीहा पुलिस ने दोनों बाइक को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गई। दोनो बाइक सवारों में एक छोटु राम पिता लालमन राम आदर को मामूली चोट और एक मुस्ताक अंसारी पिता कसमुदीन अंसारी सेतओ कांडी को गंभीर चोट लगी है जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
679 total views, 1 views today