सी के मेहता की रिपोर्ट। विशुनपुरा बाजार स्थित विशुनपुरा मोबाइल दुकान से अज्ञात शातिर चोरों ने गत रात्रि पांच फरवरी को छत की अल्बेस्टर तोड़कर लाखों की मोबाइल लेकर फरार हो गए । मिली जानकरी के अनुसार इस घटना को सबसे पहले दुकान में काम करने वाले वर्कर ने देखा और दुकान के प्रोपराइटर प्रशांत गुप्ता को सूचना दिया ।देखते ही देखते दुकान पर लोगो का भीड़ लग गई । बता दे की शातिर चोरों ने छत के ऊपर दीवार के सहारे चढ़ कर पहले अल्बेस्टर को ट्रैक्टर के हल के फार से काटा फिर दुकान की रैक के सहारे नीचे उतर कर सी सी टी वी की तार को काट दिया इसके बाद काउंटर में रखे हजारो रुपए और सभी मोबाइल लेकर आसानी से फरार हो गए। चोरों को सरस्वती पूजा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बज रहे साउंड का भी भरपूर लाभ मिला। इस घटना में लगभग सात लाख से ज्यादा का नुकसान होने का अनुमान है ।मौके पर विशुनपुरा पुलिस प्रशासन और बंशीधर नगर एस डी पी ओ ने दल बल के साथ पहुंचकर उक्त घटनाक्रम का जायजा लिया और जल्द ही शातिर चोरो को पकड़कर सामने लाने की आश्वाशन दिया ।
Read Time:1 Minute, 42 Second
