Read Time:1 Minute, 19 Second
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा कि रिपोर्ट।
रमना प्रखंड के सिलीदाग पंचायत अंतर्गत मंगरा विवाटिकर टोला के ग्रामीणों ने दुमुहान नदी पर पुल निर्माण कराने की मांग को लेकर मुखिया अनीता देवी को मांग पत्र सौपा।ग्रामीणों ने बताया कि विगत कई वर्षों से दूमुहान नदी पर पुल बनाने की मांग की जाती रही है। लेकिन जनप्रतिनिधियो के उदासीन रवैया के कारण स्थिति जस की तस बनी हुई है। पुल निर्माण नही होने के कारण बरसात के दिनों में आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाता है। इधर ग्रामीणों की मांग पर मुखिया अनीता देवी ने पुल निर्माण के लिए हरसंभव प्रयास करने का भरोसा दिलाया है।मौके पर सुनीता देवी,सन्तोष राम,लखन पाल, मुंशी पाल,, प्रमोद गुप्ता,लक्ष्मण राम,कृष्णा भारती, अशोक विश्वकर्मा,सरदार उरांव सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
468 total views, 2 views today