अनुमंड ब्यूरो राहुल वर्मा कि रिपोर्ट
रमना प्रखंड मुख्यालय के बगौंधा स्थित देवीधाम परिसर मे रविवार को ग्रामीणों की बैठक मे मंदिर निर्माण देखरेख के लिए कमिटि का गठन किया गया। बिरेंची पासवान को कमिटि का अध्यक्ष मनोनित किया गया जबकि सुनील कुमार गुप्ता को सचिव, गोपाल राम को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।वही प्रदीप मेहता को कार्यकारी अध्यक्ष, मुन्ना कुमार राम को उपाध्यक्ष, विरेंद्र कुमार गुप्ता उप सचिव, प्रदीप कुमार यादव को उप कोषाध्यक्ष, भगवत दयाल सिंह एवं सुनील कुमार ठाकुर को सूचना मंत्री मनोनित किया गया है।नवगठित कमिटि मे शिव शंकर मेहता, सोनू सोनी, अविनाश कुमार, सुरेंद्र गुप्ता, जसवीर सिंह, असरफी पासवान, बलदेव यादव, देवेंद्र पासवान, प्रेमसागर राम, तुलसी पासवान, गोविंदा कुमार गुप्ता, मंदिश बियार, जवाहीर प्रसाद साह, ईश्वर पासवान को बतौर सदस्य मनोनित किया गया है।