अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा कि रिपोर्ट रमना- बकरीद पर्व को लेकर थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक प्रमुख करुणा सोनी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से बकरीद का त्योहार शांति और शौहर्दयपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रमुख करुणा सोनी ने कहा कि प्रखंड में अमन-चैन का माहौल बना रहे इसके लिए सभी लोगो को बकरीद का त्योहार मिलजुल कर मनाने की आवश्यकता है। सीओ सतीश कुमार सिन्हा ने कहा कि सरकारी निर्देशो का अनुपालन कर हम त्योहार की खुशियां और बढ़ा सकते है। उन्होंने कहा कि शांति समिति की बैठक से समाज मे सकारात्मक संदेश जाता है। त्योहार के दौरान सभी सदस्य शांति दूत बनकर आपसी भाईचारे को मजबूत करने का काम करेंगे।तभी सही मायने में शांति समिति की सार्थकता साबित हो सकेगी।थाना प्रभारी सुधांशु कुमार ने किसी भी प्रकार के घटना की सूचना अविलम्ब थाना को देने की अपील की है। बैठक को प्रखंड बिस सूत्री उपाध्यक्ष मंसूर अंसारी,मुखिया अजित पांडेय,सदर नसरुद्दीन अंसारी,समाजसेवी अजय कुमार सिंह,गोपाल राम,शैलेन्द्र सिंह,रामकेवल पासवान,बीरेंद्र बैठा आदि ने सम्बोधित किया।जबकि संचालन विधायक प्रतिनिधि पंकज सिंह ने की।मौके पर मुखिया अनिता देवी,रूपनारायण यादव,दिलीप ठाकुर,बृजलाल विश्वकर्मा ,मुन्ना सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।
532 total views, 1 views today