मंझिआंव से संवाददाता अमित कुमार
मझिआंव।गढ़वा।
प्रखंड व नगर पंचायत क्षेत्र के अलग अलग धार्मिक स्थलों, विद्यालयों कोचिंग संस्थानों, गांवों कस्बों में बड़े ही धूम धाम से सरस्वती पूजा का त्योहार मनाया जा रहा है।बताते चले कि बसंत पंचमी माघ मास के शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि को मनाया जाता है। वही पंडित के द्वारा हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार वैदिक मंत्रोच्चारण से विधिवत पूजा अर्चना कराया गया।
वहीं श्रद्धालुओं ने विद्या की देवी मां सरस्वती को आबीर रोड़ी, गुलाल,चंदन, फूल,फल,मिष्ठान आदि चढ़ावा अर्पित कर आशीर्वाद लिया।पूजा पंडालो,शैक्षणिक संस्थानों में माता की दर्शन व प्रसाद पाने के लिए में श्रद्धालु, स्कूली छात्रों, का तांता लगा रहा।वहीं क्षेत्र के पूजा पंडालो का एक से बढ़कर एक अलौकिक रूप देखने को मिला।
तत्पश्चात अगले दिन सभी स्थलों पर माता की पूजा, हवन, आरती कर बाजे गाजे के साथ पूरे बाज़ार क्षेत्र में शोभायात्रा निकाला गया।और स्थानीय कोयल नदी के तट पर माता की पुनः पूजा आरती कर म विसर्जन किया गया।
350 total views, 3 views today