अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा कि रिपोर्ट
उत्क्रमित मवि रमना के 228 बच्चों के बीच कुल एक लाख तीन हजार एक सौ चौउवन रुपया प्रतिपूर्ति राशि का वितरण बुधवार को किया गया।मुखिया दुलारी देवी,पंचायत समिति सदस्य सीता देवी व शिक्षकों ने संयुक्त रूप से खाता रहित एवं 60 प्रतिशत उपस्थिति वाले चिन्हित विद्यार्थियों के बीच राशि का वितरण किया ।प्रधानाध्यापीका नीलम कुमारी ने बताया कि अक्टूबर 20 से मार्च 21तक के कुल 134 दिनों का प्रतिपूर्ति राशि का वितरण किया जा रहा है।जिसमे कक्षा एक से पांच तक के 142 विद्यार्थियों के बीच 665 रुपया प्रति बच्चा की दर से 94 हजार 569 रुपया एवं कक्षा छह से आठ के 86 विद्याथियों के बीच 998 रुपया प्रति बच्चा की दर से 85 हजार 853 रुपया शामिल है। इसी तरह एक सत्र और गर्मी छुट्टी की राशि का वितरण किया गया।मौके पर शिक्षक अजय गुप्ता ,संदिप सिंह ,मनोज सिंह,समीर सिंह,मनोज गुप्ता,नीलम रानी गुप्ता,विरौची पासवान ,राहुल कुमार के अलावे एसएमसी अध्यक्ष ,संयोजिका और,कई वार्ड सदस्य मौजूद थे

Read Time:1 Minute, 40 Second