भवनाथपुर से संवाददाता जितेंद्र कुमार का रिपोर्ट
शिक्षक समाज का आईना होता है जो विद्यार्थियों को सही और गलत का फर्क बताता है ,लेकिन जब शिक्षक ही गलत कार्य करने लगे शिक्षा का स्तर क्या होगा इसका अंदाजा भवनाथपुर प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलपहाड़ी के प्रधानाध्यापक बबन सिंह को देखकर लगाया जा सकता है. शुक्रवार को उक्त विद्यालय में प्रतिपूर्ति की राशि नहीं वितरण करने की शिकायत पर मिडिया के प्रतिनिधि विद्यालय पहुंचे थे जहां प्रधानाध्यापक शराब के नशे में मिले उनके मुंह से शराब की बदबू आ रही थी. यह उनके लिए कोई नई बात नहीं है. विद्यालय में शराब पीकर अक्सर आते रहते हैं जिसकी पुष्टि छात्रों ने ग्रामीण और शिक्षकों ने भी किया.
प्रधानाध्यापक बबन सिंह अक्सर विद्यालय से गायब रहते हैं अपनी उपस्थिति बनाकर चले जाते हैं. ग्रामीण रामचंद्र पांडे ने कहा भगवान से भेंट होना आसान है लेकिन बबन सिंह से बहुत मुश्किल. हमेशा विद्यालय में शराब पीकर आते हैं .वहीं शिक्षक अखलाक, प्रदीप पाल, आठवीं कक्षा के छात्र, छात्राओं ने भी शराब पीकर आने की पुष्टि की .कहा अक्सर शराब पीकर आते हैं क्या करें हम लोग .आठवीं कक्षा की छात्रा सबरीना निशा, काजल कुमारी ,शबनम आजमी,छात्र हमीद राजा,मेराज अंसारी ने बताया विद्यालय बहुत कम आते हैं और आते भी हैं तो पढ़ाते नहीं हैं और शराब पीकर आते हैं उनके मुंह से बदबू आता है. प्रतिनिधि ने जब प्रधानाध्यापक से विद्यालय में शराब पीकर क्यों आए हैं पूछा तो वे बहुत जरूरी काम बता कर भाग खड़े हुए
प्रतिपूर्ति की राशि में घोटाला
प्रधानाध्यापक बबन सिंह ने छात्र-छात्राओं के बीच करोना काल का प्रतिपूर्ति की राशि वितरण करने के बजाए गबन कर गए. कक्षा आठवीं और सातवीं के छात्र छात्राओं को राशि नहीं मिली इसके अलावा कक्षा 2 व 3 के छात्र-छात्राओं को भी वितरण नहीं किया गया जिसकी पुष्टि छात्र छात्राओं ने की .जबकि बबन सिंह ने बताया सातवीं आठवीं के छात्र छात्राओं के खाते में पैसा चला गया है बाकी कक्षा के बच्चों के बीच राशि वितरण कर दिया गया है. छात्राओं ने कहा कि ना तो हमारे खाते में पैसा गया है ना ही नगद भुगतान किया गया है. प्रधानाध्यापक के द्वारा प्रतिपूर्ती की राशि दो लाख निकासी की गई थी जो छात्र, छात्राओं में वितरण करना था. प्रधानाध्यापक द्वारा 1.99 लाख रुपया वितरण का सूची बीआरसी को उपलब्ध कराया है जिसकी पुष्टि बीईईओ राकेश कुमार ने की. प्रतिपूर्ति की राशि वितरण कर सूची बिआरसी मे उपलब्ध कराया गया है उससे व छात्रों से मिलान के बाद ही पता चल पाएगा कि उक्त राशि वितरण की गई है या घोटाला किया गया.
पांच माह से मध्यान भोजन बनने में परेशानी
राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेल पहाड़ी पिछले पांच महीने से जल मीनार व चापाकल खराब पड़ा हुआ है, जिस कारण छात्र छात्राओं को व मध्यान भोजन बनने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है .स्कूल से दूर गुप्तेश्वर पाल चापाकल से पानी लाकर रसोईया मध्यान भोजन बनाती है. विद्यालय के बच्चे भी स्कूल से अगल-बगल गांव के लोगों के घर जाकर पानी पीते हैं. संयोजीका रंभा देवी, रसोईया प्रमिला देवी, प्रभा देवी, मानो देंवी ने बताया पिछले पांच महीने से काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है .प्रधानाध्यापक ,बीआरसी को लिखीत वह मौखिक शिकायत कर थक गए लेकिन किसी ने हम लोगों के दर्द को नहीं समझा.
प्रधानाध्यापक बबन सिंह के विद्यालय में शराब पीकर आने व प्रतिपूर्ति की राशि वितरण में अनियमितता की शिकायत पर बीईईओ राकेश कुमार ने कहा कि मामला गंभीर है उसे निलंबन के लिए जिला को लिखा जाएगा.
