Read Time:1 Minute, 13 Second
खरौंधी (गढ़वा) : शुक्रवार को खरौंधी प्रखंड के जिला परिषद सदस्य धर्मराज पासवान के द्वारा सम्मान समारोह सह कार्यकर्ता मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें सभी पत्रकारों को तथा उनके कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। कार्यकर्ताओं को गमछी देकर सम्मानित किया गया तथा पत्रकारों को डायरी तथा कलम देकर सम्मानित किया गया तथा पत्रकारों तथा कार्यकर्ताओं को जलपान का भी व्यवस्था किया गया था। जिन पत्रकारों को सम्मानित किया गया। मौके पर garhwadrishti पत्रकार चंदेश कुमार पटेल, डेली न्यूज़ का पत्रकार असलम अंसारी, गितांश टीवी पत्रकार नवलेश निगम, तलाश टीवी पत्रकार योगेंद्र प्रजापति, दैनिक जागरण का पत्रकार संकेत श्रीवास्तव, तथा खरौंधी प्रखंड केसभी पत्रकार तथा सभी कार्यकर्ताओं उपस्थित थे।
443 total views, 1 views today