उपायुक्त के निर्देश पर जिले के खाद- बीज दुकानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण की कड़ी में पाई गई अनियमितता के कारण खरौंधी प्रखंड के कृष्णा बीज भंडार एवं मेहता बीज भंडार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए तत्काल प्रभाव से उसे निलंबित किया गया है।
बताते चलें कि जन शिकायत के आलोक में उपायुक्त के निर्देश पर पदाधिकारियों की टीम के द्वारा गोदाम के निरीक्षण के दौरान उक्त दुकानों के द्वारा व्यवसाय में भारी अनियमितताएं पाए जाने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी खरौंधी, थाना प्रभारी खरौंधी एवं पुलिस बल के द्वारा गोदाम को सील कर दिया गया। कृष्णा बीज भंडार के गोदाम में लगभग 2000 बोरा डीएपी उर्वरक पाया गया साथ ही लगभग 1000 की संख्या में डीएपी पारस का नया खाली बोरा भी पाया गया। मेहता बीज भंडार एवं कृष्णा बीज भंडार में नकली बीज पाए जाने को लेकर उनसे स्पष्टीकरण की भी मांग की गई थी जिसके पश्चात बीज एवं उर्वरक में अनियमितता की शिकायत के आलोक में उच्च अधिकारियों के द्वारा दोनों दुकानों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने तथा तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित करने का निर्देश दिया गया। जिसके आलोक में जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा मेहता बीज भंडार एवं कृष्णा बीज भंडार के प्रो. सुरेंद्र कुमार मेहता एवं कृष्णा प्रसाद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाते हुए उनके बीज एवं उर्वरक अनुज्ञप्ति को निलंबित कर दिया गया है।
Read Time:2 Minute, 15 Second
