बंशीधर नगर (गढ़वा):- अनुमंडलीय न्यायालय उद्घाटन समारोह में शनिवार को गढ़वा जिला के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश शरण सिंह के द्वारा पांच पीड़ित महिलाओं व लड़कियों को 2,37,500 रुपये का चेक बतौर मुआवजा प्रदान किया गया। पूर्व में ही इन पीड़ित महिलाओं व लड़कियों के बैंक खाते में राशि भेज दी गई है। उद्घाटन समारोह में चेक का बतौर सिंबल पीड़िताओं को प्रदान किया गया। मुआवजा पाने वालों में श्री बंशीधर नगर थाना कांड संख्या 89/19 की पीड़िता जमुई गांव निवासी सोनी कुमारी पिता रामप्रवेश चंद्रवंशी को 12500 हजार रुपये, गढ़वा थाना कांड संख्या 311/21 की पीड़िता गांधीनगर सोनपुरवा निवासी रेणु कुंवर पति स्व मदन प्रसाद गोड़ को 1 लाख रुपये, भंडरिया थाना कांड संख्या 288/19 की पीड़िता भंडरिया गांव निवासी फुलकुमारी देवी पति कोयल सिंह को 12500 हजार रुपये, गढ़वा थाना कांड संख्या 283/21 की पीड़िता कितासोती गांव निवासी सुषमा कुमारी पिता अक्लू सिंह को 1 लाख रुपये व गढ़वा थाना कांड संख्या 79/21 की पीड़िता जाटा गांव निवासी संगीता देवी पति स्व अशोक विश्वकर्मा को 12500 रुपये बतौर मुआवजा पीडीजे के द्वारा प्रदान किया गया। मौके पर उपायुक्त रमेश घोलप, आरक्षी अधीक्षक अंजनी कुमार झा, सीआरपीएफ के समादेष्टा आशीष कुमार झा, पीएलभी मनोज कुमार द्विवेदी, गौतम कृष्ण सिन्हा, ब्रजेश कुमार चौबे आदि उपस्थित थे।
424 total views, 2 views today