Read Time:1 Minute, 12 Second
संवाददाता अरमान खान
धुरकी पुलिस ने अलग-अलग मामले में सोमवार को 3 लोगों को गिरफ्तार कर बंशीधर नगर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इसकी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सदानंद कुमार ने कहा कि थाना GR NO 2352/15 के वारंटी-1.अजमत अली पिता सोबराती मियां ग्राम खाला थाना धूरकी एवं GR NO 357/19 के वारंटी (1) अशर्फी प्रजापति पिता बिलास प्रजापति,(2) कमलेश प्रजापति पिता अशर्फी प्रजापति दोनों ग्राम रक्सी थाना धुरकी जिला गढ़वा तीनों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय श्री बंशीधर नगर में उपस्थापन हेतु भेजा गया. उन्होंने कहा कि इन तीनों के विरुद्ध विशेष छापामारी अभियान चलाकर पकड़ा गया है.उन्हो ने कहा कि थाना क्षेत्र के कोई भी वारंटी होंगे गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.