*
खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
खरौंधी (गढ़वा): मंगलवार को नवयुवक कांवरिया संघ चौरियां के द्वारा कुपा पंचायत के मुखिया प्रमोद राम के नेतृत्व में कांवरियों की जत्था बोलबम के लिए हुआ रवाना। कांवरियों कि जत्था शिव मंदिर बरतर चौरिया भोले शंकर का शिवलिंग को पूजा अर्चना करते हुए देवी धाम चौरिया, तथा करिअई बाबा धाम को पूजा अर्चना करने के बाद मनोज जेनरल स्टोर एवं श्रृंगार स्टोर के द्वारा सभी कांवरियों को जलपान की व्यवस्था किया गया था । जहां कांवरियों लोग जलपान करते हुए बाबा के धाम देवघर के लिए प्रस्थान किया। मनोज जनरल स्टोर एवं सिंगार स्टोर के प्रोपराइटर एसकुमार गुप्ता ने बताया कि मेरे द्वारा कांवारियों लोगो के लिए मैंने जलपान की व्यवस्था किया था जो आज कांवरियों लोगो को जलपान कराते हुए हमें खुशी महसूस हो रहा है कि आज हम बाबा भोले शंकर के नाम पर कुछ दान कर रहे हैं। आज हमें बहुत खुशी महसूस हो रही है।उक्त विषय के संदर्भ में आपको बताते चलें कि कांवरियों लोगो को ग्रमिणो ने बहुत ही हर्षोल्लास के साथ कांवरियों लोगो को बोला बम भेजने का काम किया साथ ही कांवरियों लोग गांव के सभी देवी देवताओं को पुजा अर्चना कर देवघर के लिए रवाना हुए। बाबा धाम के लिए रवाना हुए कुपा पंचायत के मुखिया प्रमोद राम, मनोज चौधरी, मनोज कुमार गुप्ता, संतोष कुमार गुप्ता, अवधेश कुमार गुप्ता उर्फ गुड्डू कुमार गुप्ता, राजा राम साह, मोहन गुप्ता, अरुण कुमार मेहता, विष्णु साह आदि लोग बाबा के नगरी प्रस्थान किए।
781 total views, 2 views today