खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
खरौंधी(गढ़वा) अगस्त का पहला सप्ताह विश्व स्तनपान सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान प्रसूता व शिशुवती महिलाओं के बीच स्तनपान को बढ़ावा देने, शिशुओं, नन्हें बच्चों को बीमारी और कुपोषण से बचाने और शिशु मृत्यु दर में कमी लाने का प्रयास के उद्देश्य के लिए चन्दनी पंचायत में मुखिया रामगहण मेहता की उपस्थिति में आंगनबाड़ी में विश्व स्तनपान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया।मुखिया ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की सुरुआत किया।मुखिया रामगहण मेहता ने कहा स्तनपान कराने से बच्चे तंदरुस्त एवं रोगप्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है।सभी माताओं को अपने बच्चों को जन्म से 6 माह तक स्तनपान जरूर कराना चाहिए ताकि बच्चों में तंदरुस्ती एवं कई रोगों से लड़ने की क्षमता का विकास हो सके।इसके लिए पंचायत में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा जिसके लिए सेविका घर घर जाकर महिलाओं को जागरूक करेंगी।इसके लिए अच्छे कार्य करने वाले सेविकाओं को पंचायत की ओर से सम्मानित भी किया जाएगा।मौके पर सेविका तिलेश्वरी देवी,अनिता देवी,कामेश्वर पासवान सहित कई लोग उपस्थित थे।
Read Time:1 Minute, 48 Second