Read Time:58 Second
खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
आजादी के 75 वे दिवस के रूप में अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा झंडा फहराने के लिए कुपा पंचायत सचिवालय में एकग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमका अध्यक्षता मुखिया प्रमोद राम के द्वारा किया गया। जिसमें बताया गया कि आजादी के 75 साल पूरे होने की खुशी में मोदी सरकार अमृत महोत्सव कत्था बनाने की तैयारी कर रही है। इसी अभियान के तरत हर घर तिरंगा झंडा भी फहराना है। मौके पर कुपा पंचायत मुखिया प्रमोद राम, पंचायत समिति सदस्य पत्तीबसंत यादव, रोजगार सेवक आनंद गुप्ता, , धनवंत प्रसाद गुप्ता,आदि उपस्थित थे।