संवाददाता अरमान खान
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा आहूत आसमान छूती महंगाई एवं बेरोजगारी के खिलाफ राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके तहत आज गढ़वा जिला में भी इंदिरा गांधी पाक रंका मोड़ से एक पद यात्रा के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता गण रोष प्रदर्शन करते हुए हैं जिला मुख्यालय उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और उग्र प्रदर्शन किया गया साथ ही समाहरणालय के मुख्य गेट को 2वजे तक जाम कर दिया गया जाम खोलने के लिए अंततः पुलिस बल का प्रयोग करना पड़ा ।
इस प्रदर्शन का नेतृत्व जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार तूफानी जी एवं मुख्य अतिथि के रूप में जिला संयोजक परविंदर सिंह उपस्थित थे।
इस प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला संयोजक परविंदर सिंह जी ने कहा के सभी भली-भांति जानते हैं कि आज देश में महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है पेट्रोल गैस से लेकर खाद्य तेल , दाल जैसी बड़ी कीमतों ने आम लोगों का जीना मुहाल कर रखा है डब्बा बंद अनाज आटा शहद दही जैसे आवश्यक वस्तुओं पर अप्रत्याशित ढंग से जीएसटी लगाने के कारण महंगाई और बढ़ गई है साथ ही देश में बेरोजगारी अप्रत्याशित रूप से आसमान छू रही है गांव एवं शहरों में संगठित एवं असंगठित क्षेत्र में हर तरफ हर जगह बेरोजगारी विकराल रूप धारण कर रखी है इसके साथ ही जोखिम से भरी विवादास्पद एवं जल्दबाजी में तैयार की गई अग्नीपथ योजना ने ना केवल सशक्त बलों की लंबे समय से चली आ रही परंपरा और लोकाचार को नष्ट कर दिया है बल्कि लाखों बेरोजगार युवाओं के आकांक्षाओं को भी नष्ट कर उनके भविष्य को अंधकार में बना दिया है। आज के कार्यक्रम में मुख्य बताओ में प्रदेश प्रतिनिधि सुरेंद्र नाथ तिवारी प्रदेश प्रतिनिधि अलख निरंजन चौबे रामवृक्ष यादव वरिष्ठ कांग्रेसी नेता उदय नारायण तिवारी कामगार सेल के अध्यक्ष उमेश त्रिपाठी किसान सेल के अध्यक्ष सुनील कालिया विश्व अत्री अध्यक्ष अब्दुल्लाह अंसारी पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष आशिक अंसारी सेवादल के अध्यक्ष राहुल दुबे उपाध्यक्ष शैलेश चौबे सभी प्रखंड अध्यक्ष योगेंद्र नाथ चौबे भोलाराम वीरेंद्र चौधरी आनंद यादव 20 सूत्री अध्यक्ष विजय दुबे जिला उपाध्यक्ष विकास उपाध्याय दिवाकर चौबे विमला देवी अखलाक अंसारी
791 total views, 2 views today