अंधविश्वास-एक अभिशाप
श्री सद्गुरु जगजीत सिंह नामधारी महाविद्यालय के द्वारा “उन्नत भारत” अभियान के अंतर्गत गोद लिए गए गाँव बघौता में संगोष्ठी सह जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीलाम्बर पीताम्बर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो०(डॉ) राम लखन सिंह थे। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी भास्कर कुमार तथा डॉ. पुष्पा कुमारी के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ माननीय कुलपति के स्वागत के साथ किया गया। पुनः महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ धर्म चन्द्र लाल अग्रवाल ने कार्यक्रम का विषय प्रवेश कराया। कार्यक्रम में आगे डॉ कलिका प्रसाद तथा डॉ ब्रह्म देव सिंह ने अंधविश्वास विषय पर उपस्थित ग्रामीणों का विभिन्न उदाहरणों के साथ मार्गदर्शन दिया और समझाया कि विज्ञान के इस युग में हमें अंधविश्वासों से दूर रहना चाहिए। कार्यक्रम में आगे राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यह संदेश दिया कि कैसे जादू टोना के कारण लोग को जन-धन का नुकसान उठाना पड़ता है, आज भी सांप काटने पर अंधविश्वास के कारण कई लोग झाड़फूंक कराने लगते हैं जिससे प्रत्येक वर्ष हजारों लोगों की जान चली जाती है।
कार्यक्रम का समापन माननीय कुलपति प्रो डॉ राम लखन सिंह ने अपने उद्बोधन में उन्नत भारत अभियान के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराते हुए यह बताया कि इस अभियान के द्वारा महाविद्यालय अपने गोद लिए गए गाँव में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चलाकर गाँव को उन्नत और सशक्त बनाने का प्रयास करेगी।
कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रो॰ भागवत राम यादव के धन्यवाद ज्ञापन तथा राष्ट्रगान के साथ किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ सूर्य देव प्रसाद, प्रधान सहायक अनिल सिंह, लेखपाल हन्नान अंसारी,राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक राहुल कश्यप, अदिति राज लक्ष्मी,मनीषा मिश्रा, अलका कुमारी, रोकसाना खातून, रोबिन कश्यप, श्वेता गुप्ता, सोनाम सिंह, टिंकल कुमारी,आदिति कश्यप, ललसू सिंह ,अनुज कुमार, ईशिका कुमारी अनिकेत चौबे, शिवम चौबे, जवाहर कुमार, सोनू कुमार गुप्ता, अनु कुमारी,अर्चना कुमारी,मयंक मृणाल कुलमनी,निखिल कुमार रवि शर्मा, फुलवंती कुमारी, गाँव के मुखिया प्रतिनिधि श्री कांत दुबे तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
672 total views, 1 views today