0
0
Read Time:56 Second
बंशीधर नगर (गढ़वा):- अखिल भारतीय आदिवासी महासभा की ओर से आगामी 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जंगीपुर अखरा में संकल्प सभा का आयोजन किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए संयोजक रामनाथू उरांव ने बताया कि आदिवासी जनजीवन का कत्ल जारी है। कत्ल केवल जल, जंगल, जमीन, खनिज का ही नहीं बल्कि आदिवासी सोच, संस्कार, भाषा, संस्कृति, प्रकृति पूजा, सरना धर्म, संतोष व खुशी वाली जीवन पद्धति, ईमानदारी व मेहनती जीवन मूल्यों का भी विनाश किया जा रहा है। धरती व आदिवासियों को बचाने का संकल्प लेने के लिए संकल्प सभा का आयोजन किया गया है।
161 total views, 2 views today