श्री बंशीधर नगर:–अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों मुहर्रम त्यौहार आपसी भाईचारे व शांतिपूर्ण महोल्ल में हर्षोल्लास के साथ छोटकी चौकी का जुलूस निकाला गया। विशुनपुर,नगर उंटारी, कधवन,नरही, हुलहुला खुर्द,कोलझिकी, जंगीपुर सोनवर्षा विशुनपुर कुशड़ण्ड बरडीहा, बम्बा सहित अन्य गांव में मुहर्रम की छोटकी चौंकी का जुलूस निकाला गया। मुहर्रम त्यौहार में हजरत इमाम-हुसैन की शहादत को याद किया गया।
जुलूस में शामिल अकीदतमंदों ने हजरत इमाम हुसैन का नारे लगाए। जगह-जगह फातेहाखानी पढ़ा गया। इधर नगर उंटारी के इलाको में बहुत ही आकर्षक ढंग से ताजिया बनाया गया। सभी लोग अपने अपने कर्बला के मैदान में पहुच कर एक से बढ़कर एक का प्रदर्शन किया गया। मोहर्रम के जुलूस में इस्लामिक झंडे के साथ तिरंगा झंडे के साथ जुलूस निकाला गया
बरडीहा मुहर्रम जुलूस में झामुमो युवा नेता ताहिर अंसारी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुहर्रम त्यौहार इमाम हसन हुसैन के शहादत रूप में मनाया जाता हैं । उन्होंने कहा कि मुहर्रम पर्व आपसी भाई चारा व एकता का त्यौहार हैं। उन्होंने कहा कि इसी तरह क्षेत्र में एक दूसरे के प्रति सादगी जिम्मेवारी, एक दूसरे के प्रति समर्पण के साथ मानते है।
बरडीहा मुहर्रम के जुलूस में शामिल लोगों को डॉ रिजवान अहमद व राकिब अनवर कर्बला मैदान के समीप व वकील अहमद अपने आवास के समीप सरबत पानी इन्तजाम किया गया। डॉ रिजवान अहमद व राकिब अनवर ने कहा कि इस साल से हम लोग के द्वारा सरबत पानी का इंतजाम किया गया है मोहर्रम का त्यौहार में अब लगातार हमलोंग के द्वारा सरबत पानी का इंतजाम किया जाएगा
मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण व आपसी भाई चारा के साथ मनाने को लेकर पुलिस का प्रशासन हरेक चौक चौराहे पर तैनात नजर आए। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केशरी ,इंस्पेक्टर राजेश कुमार व थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार पुअनि नीतीश कुमार मुहर्रम शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर सुबह से क्षेत्र में भ्रमण करते हुए नजर आए । मौके पर पिपराडीह मुखिया प्रतिनिधि भगवान राम,उपमुखिया असगर अली,सदर मुश्ताक अहमद शेख, राहत हुसैन, डॉ ताहिर हुसैन, नेयामत हुसैन,हाफिज मनुवर, मसउवर अंसारी,सुलेमान अंसारी, अमिरहसन अंसारी,उस्मान अंसारी,साजिद रजा,फ़िरोज आलम,गुलाम,मकसूद,रासिब, सुमंत, साहिद,सहित बड़ी संख्या में लोग जुलूस में शामिल थे।
995 total views, 1 views today