राजकुमार शाह के रिपोर्ट मेराल से
मेराल प्रखंड अंतर्गतआज दिनांक 11 अगस्त 2022 को वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से गढ़वा उत्तरी वन प्रमंडल के बनुआ एवं बलीगढ़ सुरक्षित वन क्षेत्र में रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.बनुआ सुरक्षित वन क्षेत्र में रक्षाबंधन कार्यक्रम में प्रभारी बनपाल नीरज कुमार, वन समिति के अध्यक्ष धर्मदेव सिंह ने संयुक्त रूप से पूजा अर्चना की.तत्पश्चात इस रक्षाबंधन कार्यक्रम में उपस्थित समाजसेवी रघुराई राम ने उपस्थित लोगों को शपथ दिलाया-” मैं ईश्वर को साक्षी मानते हुए निष्ठा पूर्वक शपथ लेता/लेती हूं कि मैं वन एवं वन्य प्राणियों एवं पर्यावरण के संरक्षण हेतु अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दूंगा.मैं स्वयं अपने घर एवं खेत में वृक्ष लगाऊंगा एवं उनको संरक्षित भी करूंगा एवंअन्य लोगों को भी वृक्षारोपण एवं उनके संरक्षण के लिए प्रेरित करूंगा.वन एवं वन्य प्राणियों को स्वयं नुकसान नहीं पहुंचाउगा एवं अन्य लोगों को भी नुकसान पहुंचाने से रोकने का सर्वोत्तम प्रयास करूंगा.अपने घर /गांव/ नगर को स्वच्छ बनाए रखने में अपना योगदान दूंगा एवं प्लास्टिक के उपयोग में कमी करने का भी वचन देता हूं.”जय हिंद.शपथ के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए रघुराई राम ने कहा पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए वन एवं वन्य प्राणियों के हिफाजत बहुत ही जरूरी है.जिस तरह से रक्षाबंधन भाई और बहन का अटूट प्रेम का निशानी है .उसी तरह से पेड़ पौधों को रक्षा सूत्र बांधकर मनुष्य और पेड़ पौधों में अटूट संबंध बनाना है.जल और जंगल हमारी पहचान है.इसी तरह से जंगल और वनों की कटाई होती रही तो एक दिन यह इलाका रेगिस्तान हो जाएगा.इसलिए आज सभी उपस्थित लोगों को जंगल की रक्षा करने का संकल्प लेना चाहिए .और बड़े पैमाने पर अपनी जमीन में, अपने घरों के आसपास एवं सार्वजनिक जगहों में पेड़ पौधा लगाकर उसकी सुरक्षा करने की जरूरत है .वनपाल नीरज कुमार ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए वन एवं वन्य प्राणियों की सुरक्षा के लिए वन क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों को एवं वन समिति के लोगों को संकल्प होना होगा.और वन एवं वन्य प्राणियों की रक्षा करनी होगी.इसी उद्देश्य से वन समिति के माध्यम से ग्रामीणों की सहभागिता सुनिश्चित की गई है.बगैर आपके सहयोग के वनों की रक्षा नहीं हो पाएगी . पंचायत समिति सदस्य रमेश राम एवं मुखिया संजय राम ने लोगों को संबोधित करते हुए वन एवं वन्य प्राणियों कि सुरक्षा के लिए लोगों को प्रेरित किया.इस कार्यक्रम में ललन राम, प्रदीप बैठा, नरेश सिंह ,रूबी देवी, शीला देवी ,राजेंद्र सिंह ,निरा देवी, मेवा सिंह ,सूरज देव सिंह, छोटन भूईया सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.इसी तरह बलिगढ़ सुरक्षित वन क्षेत्र में भी रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस कार्यक्रम में टड़हे पंचायत के मुखिया कृपाल सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए वनों की रक्षा के लिए शपथ दिलाई.यहाँ भी भारी संख्या में ग्रामीण जनता ने भाग लिया.

Read Time:4 Minute, 33 Second