Read Time:1 Minute, 18 Second
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा कि रिपोर्ट रमना -आजादी के अमृत महोत्सव व तिरंगा अभियान को लेकर कर्णपुरा मुखिया अजीत पाण्डेय द्वारा लोगों के बीच झंडा का वितरण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पुरे होने पर अमृत महोत्सव व तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत प्रत्येक घर पर तिरंगा झंडा लहराना है। यह कार्यक्रम 15 अगस्त तक चलेगा। लेकिन इस दौरान लोगों को उन वीर स्वतंत्रता सेनानी को भी याद व नमन करने की जरूरत है। जिन्होंने देश आजादी के लिए सब कुछ त्याग कर अपने प्राणों की कुर्बानी देकर यह आजादी हमें दिलाई है। आज हम स्वतंत्र व आजाद हैं तो यह उनके बलिदान की देन है। जिसे कभी भी भूलाया नहीं जा सकता है। मौके पर पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, सभी वार्ड सदस्य व काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे
305 total views, 2 views today