मंझिआंव से संवाददाता अमित कुमार की रिपोर्ट
मंझिआंव।गढ़वा।स्वतंत्रता दिवस झंडोतोलन को लेकर प्रखंड कार्यालय सभागार में 12 अगस्त 2022 दिन शुक्रवार को दोपहर 1:00 बजे एक बैठक आहूत की गई
जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी नितेश कुमार भास्कर ने किया। वहीं सीओ रामजी प्रसाद गुप्ता की भी उपस्थिति रही। आहूत बैठक में सर्वसमिति से दिए गए निर्णय के अनुसार दिनांक 15 अगस्त 2022 को स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर झंडोत्तोलन हेतु सभी स्थलों पर समय सीमा निर्धारित किया गया । जिसमे प्रखंड कार्यालय मंझिआंव पूर्वाहन 8:30 बजे, थाना परिसर पूर्वाहन 9:00 बजे, रेफरल अस्पताल मंझिआंव पूर्वाहन 9:15 बजे, पशु चिकित्सालय पूर्वाहन 8:30 बजे, कस्तूरबा विद्यालय 9:45 बजे, नगर पंचायत कार्यालय मंझिआंव पूर्वाहन 10:00 बजे, सभी पंचायत भवन 10:05 बजे,
प्रगतिशील यूनियन कार्यालय पूर्वाहन 10:10 बजे,भारतीय किसान संघ पूर्वाहन 10:15 बजे, शिवेशवर चंद्रवंशी महाविद्यालय पूर्वाहन 10:20 बजे, चेंबर ऑफ कॉमर्स पूर्वाहन 10:30 बजे, दूरसंचार कार्यालय पूर्वाहन 10:35 बजे, अमृत सरोवर स्थल (कोइनबार टड़हे) पूर्वाहन 10:40 बजे, अमृत सरोवर स्थल बूढ़ीखांड (खरसोता) निम्न समय पर झंडोत्तोलन किया जाएगा। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बैठक में लोगों से कहा कि सभी स्थलों पर निर्धारित समय पर झंडा तोलन करने का कार्य सुनिश्चित करेंगे।
428 total views, 2 views today