Read Time:1 Minute, 10 Second
*खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट*
खरौंधी-: गढ़वा जिला के खरौंधी प्रखंड के अरंगी बैतरा में अवस्थित किसान इंटर कॉलेज अरंगी- बैतरा में स्वतंत्र दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को क्षेत्रीय कलाकार विजय हिंद और तन्या श्री भी आ रहे हैं। 15 अगस्त को किसान इंटर कॉलेज अरंगी-बैतरा में झंडा तोलन के बाद कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्रीय युवा कलाकार विजय हिंद और तन्या श्री जी का भी आगमन होने वाला है। उनका आगमन 2.45 pm पर होने वाला है। झंडा तोलन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ जादू भी विजय हिंद और तन्या श्री के द्वारा जादू भी दिखाया जाएगा। इसलिए सभी दर्शकों को आना सुनिश्चित होगा।
597 total views, 2 views today