दिनांक 16-08-2022 को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन अंतर्गत आभा कार्ड बनाने हेतु माननीय उप विकास पदाधिकारी एवम् सिविल सर्जन महोदय द्वारा जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय, गढ़वा से रवाना किया गया। आभा कार्ड भारत के प्रत्येक नागरिक का अनिवार्य रुप से बनाया जाने वाला यूनिक स्वास्थ्य पहचान पत्र है। इस रथ के द्वारा प्रत्येक प्रखण्ड मे आभा कार्ड का लाभ बताते हुए सभी नागरिकों को आभा कार्ड शीघ्र बनाने के लिए जागरुक किया जाएगा।
आभा कार्ड सुशिक्षित लोग अपने मोबाइल से Google के माध्यम से https://healthid.ndhm.gov.in इस URL पर क्लिक कर के या आरोग्य सेतु एप या आभा एप से भी बना सकते हैं। आभा कार्ड बनाना बेहद सरल है। इसे बनाने के लिए आवश्यक है कि आपका आधार कार्ड हो और वर्तमान मे आपके द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला मोबाइल नम्बर आधार से लिंक हो या जुङा हो।
आभा कार्ड में आधार मे निहित आपकी सामान्य जानकारी जैसे नाम,पता,उम्र, 14 अंकों का आभा नम्बर व आभा एड्रेस उल्लेखित होगा।
आभा कार्ड के अनेक फायदों मे सबसे महत्वपूर्ण यह है कि आपके स्वास्थ्य संबंधी सभी जानकारी (बीमारी, जाँच, इलाज, दवा) आभा कार्ड मे निहित होगी जिससे आप बिना किसी कागज़ के सम्पूर्ण भारत मे आभा कार्ड के द्वारा अपना इलाज करवा सकते हैं। इसमे आर्थिक लाभ नही है, उसके लिए आयुष्मान भारत का गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं।
326 total views, 2 views today