भवनाथपुर से मोo जुल्फीकर की रिपोर्ट
भवनाथपुर l प्रखंड प्रमुख शोभा देवी ने झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग मंत्री मिथलेश ठाकुर को ग्यारह सूत्री मांग पत्र सौंपा है। उन्होंने मांग पत्र में लिखा है कि बनसानी पंचायत में स्थित कल्याण गुरुकुल गढ़वा का अपना भवन निर्माण कराया जाए। भवनाथपुर में नया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण कराया जाए। भवनाथपुर प्रखंड में सूखा राहत के साथ-साथ राहत बचाव का कार्य किया जाए। भवनाथपुर थाना के समीप जर्जर पुल को नया पुल निर्माण किया जाए। बनसानी स्थित सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को व्यवस्थित कर नियमित रूप से पढ़ाई कराया जाए। बनसानी पंचायत स्थित राजकीयकृत उच्च विद्यालय को टेन प्लस टू का मान्यता दिया जाए। भवनाथपुर पंचायत के बुका गांव के भिता बांध का मरम्मत कराया जाए ताकि किसानों को सिंचाई की सुविधा मिल सके। भवनाथपुर प्रखंड के सभी पंचायत में पेयजल पानी समस्या को देखते हुए नल जल की व्यवस्था की जाए। भवनाथपुर मेन रोड से बस्ती जाने वाला जर्जर हो चुके सड़क का नया निर्माण कराया जाए। बनसानी पंचायत के गौरा बांध को गहरी करण किया जाए। बनसानी पंचायत के माईधिया गांव के गरीबा बांध का गहरीकरण किया जाए की मांग की हैl मौके पर पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ़ छोटे राजा, ताहिर अंसारी, दीपक वर्मा,अनुज पाठक सहित अन्य लोग उपस्थित थे l