केतार की बेटी आकांक्षा सिंह पिता नवनीत सिंह ग्राम बलीगढ़ की रहने वाली ने देश के सबसे प्रतिष्ठित नौकरी आईएएस के लिए पूरी तैयारी कर ली है।आकांक्षा ने *”सर सैयद एजुकेशनल रिवोलुएशन मिसन”* एक संस्थान है जहाँ देश के हर कोने से बच्चे आईएएस का ख्वाब ले कर दिल्ली पढ़ने जाते हैं।इस संस्थान का देश मे उन्नीस ब्रांच हैं।जिसमे हर वर्ष सुपर 100 के लिए परीक्षा संचालित की जाती है। इसमे आकांक्षा ने सुपर 100 में 13वां रैंक ला कर अपने क्षेत्र की शान बढ़ाई है।इसमें गरीब बच्चों के लिए संस्थान बेहतर सुविधाएं प्रदान करती है।इसमे यदि छात्र सुपर 100 में आ जाते हैं तो उन्हें रहने, खाने,होस्टल,लाइब्रेरी कोचिंग इत्यादि के लिए कोई शुल्क दे नहीं है।
इनके पिता नवनीत कुमार सिंह एवम माता सुचिता देवी ने बताया कि मेरी बेटी डीएवी भवनाथपुर में 10 CGPA,10+2 में 80.6%, B.sc में 82.6% अंक लायी थी।वो शुरू से ही मेधावी रही है।और वो एक दिन निश्चित रूप से देश की सेवा के लिए आईएएस बनेगी।
1,406 total views, 1 views today