Read Time:1 Minute, 13 Second
भवनाथपुर से मोहम्मद जुल्फीकर की रिपोर्ट
भवनाथपुर । प्रखंड के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में सुहागिन महिलाओं ने निर्जला व्रत रखकर पति की दीर्घायु होने की कामना का पर्व तीज पारम्परिक तौर पर मनाया गया। इसके साथ भगवान शिव की आराधना का पर्व तीज व्रत श्रद्धा के साथ पूरे प्रखंड क्षेत्र के मंदिरों के साथ-साथ अपने अपने घरों में तीज व्रत के लिए सुहागिन महिलाओं ने भगवान शिव की भक्ति भाव के साथ आराधना की। महिलाओं ने पूजा अर्चना के साथ कथा ब्राह्मणों से सुनी। महिलाएं अपनी पति कि लम्बी उम्र के लिए उपवास के साथ पूजा पाठ करती हैं। वही टाउनशिप दुर्गा मंदिर, सिडी शिव मंदिर, भवनाथपुर दुर्गा मंदिर , बाजार दुर्गा मंदिर, अरसली उत्तरी दुर्गा मंदिर सहित अन्य जगहों पर मनाया गया।