भवनाथपुर से मो. जुल्फीकर की रिपोर्ट
भवनाथपुर। बाजार में नकली खाद बेचने की जानकारी के बाद बीज दुकान को जांच कर डीओ रामाश्रय राम, बीडीओ जयपाल महतो, बीटीएम ओमप्रकाश साह ने शील किया। इस मौके पर बीडीओ जयपाल महतो मौजूद थे। जिस पर बीटीएम जिला कृषि पदाधिकारी के साथ सूखा राहत की रिपोर्ट के लिए केतार जा रहे थें इसी बिच भवनाथपुर थाना मोड़ के समीप मेहता बीज भंडार के पास पहुच कर जांच किया। इस से पूर्व दूरभाष से इस की शिकायत बीरेंदर साह ने बिटिएम से की थी। जानकारी देते हुवे पदाधिकारियों से पंडरिया पंचायत के सरैया गांव के किसान ने कहा की बीज भंडार से 15 दिन पूर्व डीएपी खाद खरीदा था टमाटर के खेत मे डालने के बाद किसी भी तरह का कोई फायदा नहीं हुआ। जिसके बाद किसान बीरेंद्र साह ने डीएपी को घोल कर डालने का निर्माय लिया। घोलने के बाद किसान ने देखा कि उस से बालू निकल रहा है तो किसान बीरेंद्र साह ने दुकान पर जा कर दुकानदार से शिकायत किया तो दुकानदार रामचंद्र मेहता के द्वारा बोला कि डीएपी 14-28-0 में बालू निकलता ही है। जांच के दौरान डीएपी खाद में बालू निकलता देखा जिसके बाद सभी तरह के खाद का सेंपल लेकर लैब में जांच करने के लिए लिया गया है। इस तरह का मामला भवनाथपुर ही नही अन्य प्रखंडो केतार खरौंधी में नकली खाद बेचा जा रहा है पूर्व में भी खरौंधी व भवनाथपुर में ऐसा मामला संज्ञान में आया था जो जांच के नाम पर ढंढे बस्ते में डाल दिया गया है ।उक्त खाद यूपी के कमलापुरी के द्वारा कम्पनी के रेट से एक तिहाई कम कीमत पर बेचा जाता है बाकी जो जानकारी है उसको जोड़कर दो
*क्या कहते हैं डीओ*
जिला कृषि पदाधिकारी ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि हमलोग सुखाड़ की जांच करने के लिए केतार जा रहे थे जानकारी मिली कि दो नम्बर की खाद दुकानदार के द्वारा बेचा जा रहा है खाद से बालू निकल रहा है सेंपल लेकर लैब में जांच के लिए भेज रहे हैं तब तक के लिए दुकान को शील कर दिया जा रहा है।
*क्या कहते हैं बीडीओ*
बीडीओ जयपाल महतो ने बताया कि दो नम्बर का खाद बेचना सारा सर गलत है किसानों के साथ धोखा है ऐसे दुकानदारों को बक्सा नही जाएगा। दुकानदार के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराया जाएगा।
1,032 total views, 1 views today