भवनाथपुर से मो. जुल्फीकर की रिपोर्ट
भवनाथपुर। प्रखण्ड कार्यालय के सभागार कक्ष में प्रमुख शोभा देवी के अध्यक्षता में बीडीओ,बीडीसी व मुखिया की बैठक की गई। बैठक के शुरू होने से पूर्व प्रमुख सह मकरी उतरी के वर्तमान बीडीसी रीता देवी ने बैठक में मुखिया,बीडीसी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के रिस्तेदारो को बैठने की बात उठाई जिस पर बीडीओ ने अगले बैठक से किसी भी जनप्रतिनिधि के रिस्तेदारो को बैठक में शामील होने से मना कर दिया है। जबकि प्रायः यह देखा जा रहा है कि पंचायत भवन व सरकारी कर्मचारियों के साथ जनप्रतिनिधि के बजाए उनके पति, भसूर या अन्य रिश्तेदार कार्य मे भाग ले रहे है जिससे लोंगो में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। साथ ही महिला आरक्षण का भी सत प्रतिसत लाभ नही मिल पा रहा है। बैठक में पंचायत समिति के द्वारा पारित किया गया कि मकरी पंचायत में पानी टेंकर का कार्य किया जाय एवं प्रखण्ड के सभी टैंकर का मरमती किया जाए। पंचायत समिति की बैठक में भवनाथपुर मुखिया बेबी देवी एवं चपरी मुखिया शैलेश चौबे को एक साल के लिए बीडीसी मनोनीत किया गया। बैठक में पंचायत समिति सदस्य का समिति गठन किया गया एवं 15 वें वित्त के सम्पूर्ण गाइड लाइन एवं योजनाओं का चर्चा और चयन की प्रक्रिया से संबंधित बैठक में निर्णय लिया गया। साथ ही सभी विभागों की संचालन के लिए विभाग वार समिति का गठन किया गया। जिसमे सामान्य प्रशासन के अध्यक्ष प्रमुख शोभा देवी, कृषि एवं उद्योग के रीता देवी, स्वास्थ शिक्षा के उप प्रमुख, वितीय अक्षणं एवं योजना विकास के प्रमुख शोभा देवी, सहकारिता समिति के हसीना बेगम, महिला विकास एवं सामाजिक कल्याण के उप प्रमुख,वन एवं पर्यावरण समिति, चंदन कुमार ठाकुर, सरकार तथा संकर्म समिति अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष प्रमुख एवं उप प्रमुख को बनाया गया।
427 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…