भवनाथपुर से मो. जुल्फीकर की रिपोर्ट
भवनाथपुर। प्रखण्ड क्षेत्र के अरसली उत्तरी पंचायत मुखिया इशरत जहां के भसुर तसबीन अंसारी के द्वारा पंचायत के स्वयंसेवक संजय ठाकुर को फर्जी कार्य करने के दबाव बनाने व कार्य नही करने पर गुरुवार को पिटाई कर दी। जिससे आक्रोशित स्वयंसेवक संघ ने भवनाथपुर बीडीओ जयपाल महतो को शुक्रवार को आवेदन देकर दोषी व्यक्ति पर कानूनी करवाई करने की मांग की है। बीडीओ ने करवाई का अस्वाशन दिया है ।
घटना के बारे में संजय ठाकुर ने बताया कि पंचायत के मुखिया ईसरत जहाँ के भसुर तसबीन अंसारी बराबर हम पर अधूरे आवास का फोटो करने का दबाव बना रहे थें और उनका कहना है कि पंचायत का मुखिया मै ही हूँ जो कहता हूं वह कार्य तुमको करना पड़ेगा।जिसपर मैने कहा कि आवास अभी अधूरा है पूरा होने पर ही विधिसमवत करवाई करेंगे जिससे आक्रोशित होकर मेरे साथ तासबीन अंसारी ने थपड व लात घुसे से पिटाई कर दी और आगे भी बात नही मानने पर स्वयं सेवक पद से हटाने व जान से मारने की धमकी दिया है जिससे मै और मेरा परिवार काफी डरे सहमे है।
इस बावत बीडीओ जयपाल महतो ने कहा कि आवेदन मिला है। आवेदन के आलोक में कानूनी करवाई की जायेगी ।
इस मौके पर स्वयंसेवक निरंजन पाठक ,राजकुमार, रेखा कुमारी ,कौशल सिंह ,विवेक गुप्ता, बीरबल राम, अभिषेक गुप्ता, ओम आर्य शामिल थे।
533 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…