*खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट*
खरौंधी (गढ़वा): शुक्रवार को अंचल पदाधिकारी गणेश महतो तथा थाना प्रभारी अभय कुमार को अतिक्रमण भूमि को हटाने को लेकर खरौंधी प्रखंड के कुपा पंचायत के ग्राम चौरिया में चौरिया गांव के समस्त ग्रामीण जनता के द्वारा सामूहिक रूप से स्वास्थ्य केंद्र चौरिया के पास चयनित आंगनबाड़ी केंद्र भवन का अतिक्रमण भूमि को हटाने को लेकर आवेदन लिखकर दिया गया है आवेदन में ग्रामीण जनता ने उल्लेख किया है कि गांव के ही चन्द्रदेव यादव पिता गच्छई यादव के द्वारा चयनित आंगनबाड़ी केंद्र भवन के भूमि पर अतिक्रमण कर मकान बना रहे हैं। इसे यथा शीघ्र रोक लगाया जाए तथा इस जगह की संपूर्ण भूमि को मापी करा कर अतिक्रमण से मुक्त किया जाए। अगर इस भूमि को यथाशीघ्र रोक लगाकर मापी नहीं किया जाता है तो इस पर मार-पीट झगड़ा झंझट होने की संभावना है। ग्रामीणो के द्वारा बताया जा रहा है कि चयनित आंगनवाड़ी केंद्र भवन के पास मकान बनाने को लेकर माना किया गया था लेकिन ये दबंग पूर्वक सभी ग्रामीण जनता को अहवेलना करते हुए मकान बना रहे हैं जो कि सरासर गलत है इसको लेकर हम सभी ग्रामीण जनता मिलकर सामूहिक रूप से अंचल पदाधिकारी गणेश महतो तथा थाना प्रभारी अभय कुमार को इसका आवेदन दिया है। ग्रामीणों के द्वारा बताया जा रहा है कि शुक्रवार को दोनों पदाधिकारियों को आवेदन दिया हूं लेकिन चंद्रदेव यादव पिता गच्छई यादव के द्वारा रात में ही बीम खाडा कर दिए इसलिए इस भूमि पर तत्काल रोक लगाया जाए। इस मौके पर पूर्व उप प्रमुख गोरखनाथ चौधरी , उप मुखिया सूर्यदेव चौधरी , चौधरी राजकुमार निराला, जयप्रकाश गुप्ता, अवधेश प्रसाद गुप्ता, विष्णु प्रसाद गुप्ता, प्रदुमन कुमार गुप्ता, चौधरी नीतीश कुमार, श्री साह, मनोज कुमार चौधरी, रमेश बैठा, बैजनाथ साह, मुखलाल साह, रामाशंकर पसवान, कतवाडू सिंह, संजय चौधरी, गौरव कुमार रवि, अजीत पासवान, शंकर प्रसाद गुप्ता, प्रदीप कुमार रजक, रामाकांत पटेल, अमरनाथ यादव लोग उपस्थित थे।
Read Time:3 Minute, 8 Second
