खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
खरौंधी (गढ़वा):आज दिनांक 03/09/ 2022 दिन शनिवार को झारखंड ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष गोरखनाथ चौधरी ने एक प्रेस वार्ता आयोजित की
प्रेस वार्ता में श्री गोरखनाथ चौधरी जी ने कहा कि खरौंधी प्रमुख आभा रानी अनावश्यक खरौंधी प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश महतो जी को प्रताड़ित कर रही है आभा रानी पिछड़ा विरोधी मानसिकता की है
जबसे प्रमुख बनी है खरौंधी प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश महतो सहित अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों के साथ इनका व्यवहार अच्छा नहीं रहता है यह हमेशा पिछड़े वर्ग के लोगों को प्रताड़ित करती रहती हैं प्रखंड को अपने मर्जी से चलाना चाहती हैं बात नहीं मानने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी देती हैं आज ही प्रखंड कार्यालय में घुसकर प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश महतो को देख लेने एवं हरिजन एक्ट में फंसाने की धमकी भी देकर गई हैं कि अगर मेरा बात नहीं माने तो हम हरिजन हैं हरिजन एक्ट में फंसा देंगे
ऐसी मानसिकता की प्रमुख क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे समाज के लिए हानिकारक है झारखंड ओबीसी मोर्चा यह मांग करती है की इनकी सदस्यता रद्द करते हुए इनके ऊपर उचित कार्रवाई की जाए
अन्यथा पूरे पिछड़ा समाज को गोलबंद कर झारखंड ओबीसी मोर्चा इनके विरुद्ध उग्र आंदोलन करने को विवश होगा
मौके पर पूर्व उप प्रमुख सह झारखंड ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष गोरखनाथ चौधरी जयप्रकाश गुप्ता मनोज कुमार चौधरी अजय कुमार पटेल मिथिलेश कुमार राम रामपति बैठा शंकर चौधरी प्रहलाद चौधरी उप मुखिया ग्राम पंचायत कुप्पा सूर्य देव चौधरी चमन चौधरी रामप्यारी चौधरी नागनाथ चौधरी जीमल चौधरी विनोद चौधरी उमेश चौधरी बिगन ठाकुर उर्फ आशीष बाबू कईल चौधरी गोपाल चौधरी आदि लोग मौजूद थे
Read Time:2 Minute, 40 Second
