गढ़वा जिला से चेन्नई काम करने गए मजदुर की हुई मौत
बाहर काम करने गए मजदूरों की मौत जारी है… आए दिन गढ़वा जिला के विभिन्न हिस्सों से लगातार मजदूरों की मौत की खबरें आ रही है जो बाहर काम करने गए थे…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट-
रमना प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मडवानियां के पूर्व वार्ड सदस्य गीता देवी के पति संजय भुइयां का निधन चेन्नई में हो गया। रविवार की दोपहर संजय का पार्थीव शरीर घर पहुंचा। शव पहुंचते ही ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। संजय के निधन से ग्राम में शोक की लहर है।
जानकारी के अनुसार तमिलनाडु के चेन्नई में बीते शुक्रवार को देर मिर्गी का दौरा हुआ जिससे उनकी मौत हो गयी। संजय अपने पीछे पत्नी समेत दो पुत्र एवं एक पुत्री छोड़ गए। संजय चेन्नई में किसी प्लांट में काम करता था।
678 total views, 1 views today