मृतक के शव को ठेले पर ले जाया गया श्मशान
अभि तक आपने देखा होगा की किसी भी मृत का शव चार कंधा देकर उसे श्मशान ले जाया जाता है। लेकिन इस परदेशी युवक को यह नसीब नहीं हुआ। शव देख लोगो ने शीर्ष झुकाया लेकिन किसी ने अपना कंधा देना उचित ना समझा।
खबर गढ़वा के बंशीधर नगर से आई।
पिछले 20 वर्षों से श्री बंशीधर नगर में रहकर जीवनयापन करने वाले दीपक बड़ौत गुजरात के अहमदाबाद का निवासी था। वह पिछले 20 वर्षों से श्री बंशीधर नगर में रहकर ग्रामीण क्षेत्रों घूम घूम कर कपड़ा बेचा करता था। उसी से उसका परिवार चलता था।
विगत पंद्रह माह से वह नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत जंगीपुर के उरांव टोला निवासी गणेश उरांव के घर में परिवार के साथ किराये पर रह रहा था। उसके छोटे छोटे दो बेटे हैं। रविवार की अहले सुबह अचानक दीपक का निधन हो गया। दीपक के निधन होने से उसके परिवार वालों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।
429 total views, 1 views today