Read Time:1 Minute, 15 Second
भवनाथपुर से मो. जुल्फीकर की रिपोर्ट
भवनाथपुर। थाना क्षेत्र के अरसली उत्तरी बस्ती निवासी नन्हकू चन्द्रवंसी का शराब पिने से हालत गंभीर। जानकारी के अनुसार अरसली निवासी नन्हकू चंद्रवंशी सुबह में दारू पिने से हालत खराब हो गया जिसे स्वजनों के द्वारा के द्वारा भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थकेन्द्र में प्राथमिक इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉ नीतीश भर्ती व डॉ छोटे शर्मा ने गढ़वा सदर अस्पताल में रेफर कर दिया । ग्रामीण मुखिया पती आलमगीर अंसारी, उपमुखिया पती दयानन्द प्रजापती, नन्द साव, बबलू साव, मुन्ना चौराशिया, अकबर अंसारी,खुर्शीद अंसारी, बचन चौराशिया ने बताया की गांव में ज्यादा खाद डाल कर शराब बनाया जा रहा है। अगर समय रहते शराब बंदी नही की गई तो इस तरह की घटना होती रहेगी।
405 total views, 1 views today